जीवन में कोई किसी का नहीं होता है।
आज के जमाने में कोई किसी का नहीं होता है, सिवाय अपने परिवार का क्योंकि एक निश्चित समय अंतराल के बाद हर कोई आपसे दूर-दूर होने लगते हैं आज आप देख लो यदि आप किसी समस्या में है तो बहुत सारे अपने ही पराये हो जाते हैं, क्योंकि समस्या आपकी है औरों की नहीं।।
बहुत सारे लोग तो तब याद करते हैं जब उनका टाइम पास नहीं हो रहा है या वो अपनी जिंदगी से परेशान है।
आज की इस भागदौड़ भरी आवाजाही में हर एक इंसान अपनी जिंदगी से परेशान है, क्योंकि बेरोजगारी का स्तर काफी ज्यादा है इस बेजोजगारी के कारण वश ही अधिकांश लोग डिप्रेशन में है, क्योंकि आज शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो अशिक्षित होगा।
आज के समय मे माँ बाप भले ही भूखे रह जाए लेकिन वो अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं रहने देते हैं, क्योंकि उनको पता है कि हमारा जीवन तो जैसे तैसे बसर गया लेकिन हमारे बच्चों का भविष्य तभी सुधरेगा जब वो शिक्षित होंगे।
हर माँ-बाप के उनके बच्चे किसी राजकुमार से कम नही होते हैं और हर बच्चों के लिए उनके माँ-बाप ही उनके सुपर हीरो होते हैं इसलिए जिंदगी में कभी भी किसी भी इंसान की काबिलियत पर शक नहीं करना चाहिए।
दोस्तों जीवन में हर व्यक्ति अपनी सोच, विशेषताओं, जीवन अनुभवों और विचारधारा के साथ अलग होता है जोकि किसी भी व्यक्ति को अनूठा बनाता है।
जीवन में कोई किसी का नहीं होता है।
बहुत सारे लोग तो अपने आप की तुलना किसी अन्य लोगों के साथ करने लगते हैं और दुखी होने लगते हैं लेकिन जीवन में कभी भी अपनी तुलना किसी ओर के साथ न ही करने तो बेहतर होता आप जैसे हो बेहतर ही हो इसलिए कभी भी उम्मीद नहीं छोडनी चाहिए कि मैं ये नहीं कर सकता वो नहीं कर सकता ……..उम्मीद हमेशा पॉजिटिव होनी चाहिए नेगेटिव नहीं।
दोस्तों जिंदगी में गलतियाँ इंसान से ही होती है और उसे सुधारता भी इंसान ही है क्या हुआ आज अगर समय ख़राब है कभी न कभी तो समय आपका जरुर आएगा बस मेहनत नहीं रुकनी चाहिए क्योंकि कर्म ही पूजा है।
इसलिए जीवन में न दोस्तों सफलता हासिल करनी है तो खुद कि तरक्की में इतना समय लगा दो कि चिंता करने के लिए समय ही न मिले क्योंकि जीवन में कोई किसी का नहीं होता है।
आपने जरुर देखा होगा कि बहुत सारे लोग भूखे पेट ही काम पर चले जाते हैं क्योंकि उनके ऊपर अपने परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ इतना होता है कि मजबूरन उन्हें भूखे पेट ही काम पर जाना पड़ता है इसलिए दोस्तों कभी भी समय को व्यर्थ न गवाएं क्योंकि यदि आप व्यर्थ में समय गवांओगे तो एक समय अन्तराल के बाद समय ही आपका दुश्मन बन जाएगा।
अंत में यही कहना यही चाहूँगा दोस्तों कि जीवन में अपने फैसले हर इंसान को स्वयं ही लेने चाहिए और नतीजों की परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि हम अपने स्वयं के जीवन के लिए जिम्मेदार हैं अन्य लोग हमे मार्गदर्शन और सहायता प्रदान कर सकते हैं।
जीवन में हर इंसान के अपने सपने होते हैं, अपने उद्देश्य होते हैं जिनको पाने के लिए वह मेहनत करता है इसलिए भूलकर भी दूसरों से अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए।
[…] जीवन में कोई किसी का नहीं होता है। – AZAD BLOG on जीवन में समय का महत्व क्यों है? Time is Important in Life […]